Highlights

भोपाल

पति की मौत के 1 घंटे बाद महिला प्रोफेसर ने चुन ली दर्दनाक मौत

  • 05 May 2022

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पति की मौत का सदमा पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी. उसने मंगलवार को पति की मौत के 1 घंटे बाद ही भदभदा स्थित तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनका शव तालाब से निकाला. दोनों की शादी को अभी 4 साल ही हुए थे. पति डॉक्टर थे और पत्नी असिस्टेंट प्रोफेसर थीं. पति की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई थी. दोनों की अर्थी एक साथ निकलने से कमला नगर इलाके के जानकी नगर में मातम पसर गया.
जानकारी के मुताबिक, कमला नगर इलाके के जानकी नगर में रहने वाले डॉ. पराग पाठक एक निजी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर थे. 28 अप्रैल को उनकी हालत गंभीर हो गई. इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर पत्नी प्रीति झारिया ने उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान पता चला कि डॉ.पराग को ब्रेन हेमरेज हो गया है. डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की और वेंटिलेटर पर रखा. 2 मई को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जब यह बात प्रीति को पता चली तो वह अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने डॉक्टर से कहा कि इनके अलावा मेरा दुनिया में कोई नहीं. ये कहकर वह अस्पताल से सीधे भदभदा पुल पहुंचीं और वहां से तालाब में छलांग लगा दी. पुलिस और गोताखोरों ने उनके शव को बाहर निकाला.
जबलपुर निवासी प्रीति झारिया एक प्राइवेट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं. उनकी शादी 4 साल पहले डॉ. पराग पाठक से हुई थी. दोनों की कोई संतान नहीं है. प्रीति और पराग के साथ उनकी गायनोकॉलोजिस्ट मां शोभा पाठक रहती थीं. बता दें, जब प्रीति के परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्हें उनके बारे में कुछ पता नहीं चला. इसके बाद वह पुलिस थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट कराने लगे. इस बीच पुलिस ने उनको जानकारी दी कि बड़े तालाब में एक महिला ने कूदकर जान दे दी है. इसके बाद परिजन भदभदा पुल पहुंचे और उन्होंने शव की प्रीति के रूप में पहचान की.
कॉलोनी में छाया सन्नाटा
पाठक और प्रीति की कोई संतान नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी मां के साथ बड़ी खुशी के साथ रह रहे थे. उनका अटैचमेंट उनका फेसबुक अकाउंट बयां कर रहा है. उनकी तस्वीरें बहुत कुछ कह रही हैं. यही कारण है कि जब दोनों की अर्थी एक साथ कॉलोनी से निकली तो वहां सन्नाटा और मातम पसर गया.