Highlights

उत्तर-प्रदेश

पति के साथ मिलकर एक्स बॉयफ्रेंड की सॉफ्ट ड्रिंक में जहर मिलाकर हत्या

  • 22 Mar 2023

एटा। यूपी में एक पूर्व प्रेमिका पर अपने प्रेमी की हत्या का आरोप लगा है। ततेरे भाई ने पूर्व प्रेमिका और उसके पति उसके दो भाइयों पर सॉफ्ट ड्रिंक में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की रिपोर्ट कोतवाली नगर में पीड़ित ने दर्ज कराई है। एटा के जिला हाथरस थाना सिकंद्राराऊ के गांव डंडेश्वरी निवासी शैलेष ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि चचेरे भाई अंकित के एक युवती से प्रेम-संबंध थे। इसी पर हत्या का आरोप लगा है।
जानकारी के मुताबिक जिला एटा के एक मोहल्ला की रहने वाली लड़की का ननिहाल डंडेश्वरी आना-जाना था इसी दौरान दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया था। लड़की के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे। दोनों परिवार में पंचायत हुई थी। जिसके बाद लड़की पक्ष ने बेटी की शादी बुलंदशहर थाना खुर्जा के गांव बनैल में कर दी थी। प्रेमिका मायके में ही थी। आरोप है कि 16 मार्च को पूर्व प्रेमिका ने पति हेमंत, भाई अमित, मुंह बोला भाई सनी के जरिए कॉल कर बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी।
आरोप है कि चचेरे भाई अंकित को सॉफ्ट ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। जिसके पीते ही उसकी हालत बिगड़ गई थी। अंकित को मैनपुरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अगले दिन मौत हो गई थी। मामले में अब आकर चचेरे भाई ने पूर्व प्रेमिका, दो भाई, पति के विरूद्ध कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने नामजद के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। जांच के साथ ही पुलिस पूछताछ में जुट गई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान