Highlights

इंदौर

पत्नी करती थी आए दिन विवाद, पति ने दे दी जान, जांच के बाद महिला पर प्रकरण दर्ज

  • 31 Aug 2023

इंदौर। अक्सर सुनने और देखने में आता है कि पति की प्रताडऩा से तंग आकर पत्नी जान दे देती है, लेकिन एरोड्रम इलाके में पति ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसकी पत्नी पर केस दर्ज किया है। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी आए दिन विवाद करती थी, जिसके चलते वह परेशान रहता था।
पुलिस के मुताबिक विकास नगर छोटा बागंडदा रोड पर रहने वाले 35 वर्षीय शैलेन्द्र पिता फकीरचंद परिहार ने गत 22 अगस्त को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम किया था। जांच के बाद मृतक की पत्नी आऱती परिहार निवासी नर्मदा नगर (कॉलोनी) कन्नौद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर लिया गया। जांच में पाया गया कि शैलेन्द्र परिहार की पत्नी आरती आए दिन उससे विवाद करती थी। इसके कारण वह पत्नी मानसिक रूप से बहुत परेशान रहता था।
यहां पत्नी की खुदकुशी में पति पर केस
उधर, खजराना इलाके में एक महिला की फांसी लगाने से मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति पर केस दर्ज कर लिया। थापुलिस ने बताया कि गत 14 अगस्त को बाबा मनसब नगर खजराना निवासी अंकिता उर्फ अकी पति कुलदीप हवेलिया (23) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर थी। जांच के बाद मृतका के पति कुलदीप हवेलिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मर्ग जांच में पता चला कि मृतका नवविवाहिता थी और आरोपी पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करता था। इससे तंग आकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।