उमरिया. उमरिया जिले के कोयलारी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर से पति-पत्नी की लाश मिली. पत्नी का शव घर के अंदर मिला, जबकि पति घर के मुख्य दरवाजे के बाहर ही फांसी पर लटका था. आशंका जताई जा रही है कि चरित्र शंका पर पति ने पहले पत्नी को मारा, फिर आत्महत्या कर ली. इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव जब्त किए. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को किसी ने कोतवाली थाने को सूचना दी कि कोयलारी गांव में एक व्यक्ति का शव घर के बाहर लटक रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली थाने का स्टाफ और एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा मौके पर पहुंच गए. पुलिस टीम ने देखा कि शख्स का शव घर के मुख्य दरवाजे पर लटक रहा है. पुलिस ने शव को नीचे उतार लिया. उसके बाद पुलिस की टीम अंदर गई तो हैरान हो गई. अंदर महिला की लाश जमीन पर पड़ी थी. पुलिस ने दोनों शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए.
पुलिस की जांच में पता चला कि शख्स का नाम रूपलाल (34) और महिला का नाम कौशिल्या बैगा (30) है. उनके बीच विवाद होता रहता था. गांववालों ने बताया कि विवाद के चलते महिला कुछ दिनों पहले घर छोड़कर भी चली गई थी. जब बहुत तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिली तो पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस ने महिला को तलाश कर पित को सौंप दिया था.
चरित्र संदेह की आशंका
गांववालों ने बताया कि मृतक दंपति का एक बेटा और 2 बेटी थी. घटना के समय तीनों बच्चे घर पर नहीं थे. एक बेटा और बेटी नाना के यहां कोहका गांव गए थे, जबकि एक बेटी दादा के घर में थी. आशंका जताई जा रही है कि पति को पत्नी के चरित्र पर शक था. पत्नी हाल ही में घर आई थी और अचानक ये कांड हो गया. गांववालों का कहना है कि इस हत्या और आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं का जा सकता. पुलिस अब और गहराई से मामले की जांच कर रही है.
राज्य
पति ने की आत्महत्या, पत्नी की भी मिली लाश
- 16 May 2022