Highlights

इंदौर

पत्नी को दहेज के लिए सताया , खाते से  लिया लोन, केस दर्ज

  • 22 May 2023

इंदौर। महू के कपड़ा व्यापारी पर पत्नी ने बेरहमी से मारपीट और दहेज के लिए सताने का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पति ने उसके अकाउंट से लोन ले लिया और गहने गिरवी रख दिए।
जानकारी के अनुसार महिला पुलिस ने फरियादी पूजा पाल निवासी अनिल नगर की रिपोर्ट पर पति विपिन पाल निवासी महू के खिलाफ  22 लाख रुपए दहेज मांगने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पूजा ने बताया कि मार्च 2022 में उसकी शादी गायत्री मंदिर में विपिन पाल से हुई थी । शादी के 8 दिन बाद ही विपिन ने रुपए को लेकर बात की और कहा कि उसे बिजनेस के लिए पैसों की जरूरत है । वह मायके से लेकर आए उसने इंकार किया तो विपिन ने मारपीट की इस दौरान उसका 1 माह का गर्भ गिर गया । पूजा ने पुलिस को बताया कि पिता को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने विपिन से बात की। पति का व्यवहार पिता के प्रति ठीक नहीं था । इसके बाद भी पिता ने उसे 5 लाख रुपए नगद दिए मगर विपिन के व्यवहार में बदलाव नहीं दिखा। पूजा ने बताया कि मेरे पर्सनल अकाउंट में रखें एक लाख रुपए मांगने लगा वही मेरे गंजबासौदा के अकाउंट को महू की ब्रांच में ट्रांसफर करने को कहा। मेल ने इनकार किया तो मारपीट की तब मेरे भाई ने विपिन को एक लाख रुपए और दे दिए।