Highlights

जबलपुर

पत्नी को पहले भेजा लिखित तलाक फिर फोन पर पति तीन बार बोला तलाक

  • 05 Apr 2023

जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दी है। महिला ने बताया कि निकाह के बाद पति के एक युवती से प्रेम सम्बंध हो गए, जिस कारण पति ने पहले तो लिखित में तलाक भेजा और फिर दोस्त के फोन से फोन लगाकर महिला को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहा।
मंगलवार सुबह तो पति ने महिला के साथ मारपीट भी की। मामले की रिपोर्ट महिला ने गोहलपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित पति पर मारपीट, दहेज प्रताड़ना और मुस्लिम विवाह अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि बेनी सिंह की तलैया निवासी महिला (32) का न‍िकाह मई 2015 में मोहम्मद जावेद से हुआ था। शादी के बाद सब ठीक-ठाक चला, लेकिन चार साल बाद जावेद के एक युवती से प्रेम सम्बंध बन गए। जिसके बाद से जावेद ने पत्नी से दहेज की मांग कर उसे प्रताड़‍ित करना शुरू कर दिया था।