छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के घाट परासिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक मेवाराम अपनी पत्नी के प्रसव के बाद घर लौट रहा था, इसी दौरान सोमवार शाम बालाघाट से आ रही एक इनोवा कार ने घाट परासिया में क्रेशर के पास बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी, हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बिछुआ निवासी 35 वर्षीय मेवाराम पिता पचकौडी यादव की पत्नी गर्भवती थी, बीते कुछ दिनों से अपनी पत्नी के साथ घाट परासिया में रह रहा था, जहां बीते दिन मेवाराम की पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। सोमवार को मेवाराम अपने पांच वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ के साथ लोहर बथरी गांव गया था, जहां से वह दोनों मोटरसाइकिल से छिंदवाड़ा होते हुए जा रहे थे। घाट परासिया में क्रेशर के समीप एक तेज रफ्तार इनोवा चालक ने दोनों को रौंद दिया। हादसे में घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घाट परासिया के गिट्टी क्रेशर के पास पहले भी कई बार लोग हादसों में अपनी जान गवां चुके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए जबकि बाइक 15 फीट दूर जाकर गिरी। कार सवार लोगों की एयरबैग खुलने से जान बच गई, वरना हादसे में कई और लोग मारे जाते। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
राज्य
पत्नी का प्रसव करा कर लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत
- 04 Oct 2022