Highlights

जबलपुर

पत्नी की बेवफाई पर सनसनीखेज वारदात, पत्नी का गला घोटने के बाद खुद फंदे से झूला

  • 14 Jan 2022

जबलपुर। जबलपुर के सिहोरा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी की बेवफाई से आक्रोशित 32 वर्षीय युवक ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद साड़ी का फंदा लगाकर झूल गया। पुलिस को युवक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें वजह लिखी है। युवक की छह महीने पहले ही शादी हुई थी। सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे के मुताबिक गुरुवार शाम को कंकाली मोहल्ले में 32 वर्षीय रज्जू चौधरी ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी ललिता बाई की गला घोट कर हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद साड़ी के फंदे से झूल गया।
जुलाई 2021 में हुई थी ललित से दूसरी शादी
युवक की ये दूसरी शादी थी। पहली पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद इसी जुलाई में उसने ललिता से दूसरी शादी की थी। घटना के समय दोनों घर में अकेले थे। पिता रघुनाथ चौधरी न्यू बस स्टैण्ड सिहोरा में वैल्डिंग दुकान पर थे तो मां तुलसा बाई छोटी बेटी मंजू बाई से मिलने गडिया मोहल्ले थी।
मां घर लौटी तो हुई जानकारी
शाम 4.30 बजे के लगभग तुलसाबाई घर लौटी तो दरवाजा उड़का हुआ मिला। अंदर पहुंची तो बेटा रज्जू चौधरी कमरे में साड़ी के फंदे से लटका था। अंदर बहू ललिता बाई पलंग पर मृत हालत में पड़ी थी। उसके गले में कसाव का निशान था। तुलसाबाई की चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे और उसके पति व पुलिस को सूचना दी।
घटना से पहले नवदंपती पर हुआ था विवाद
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि शाम को तुलसा बाई के घर से बेटा-बहू के आपस में विवाद का शोर आया था। दोनों काफी देर तक झगड़ रहे थे। इसके बाद सब कुछ शांत हो गया। पुलिस को रज्जू के पास एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि  मैं रज्जू इस बात को लिख रहा हूं, कि मेरी बीवी जय से प्यार करती थी, और उसके कहने पर मुझे पारा नाम का जहर दे दिया है। इस लिए मैं उसे मार रहा हूं, खुद को भी मार रहा हूंÓ। पुलिस ने सुसाईड नोट जब्त करते हुए दोनों शवों को सिहोरा सिविल अस्पताल की मरचुरी भिजवा दिया। शुक्रवार को दोनों शवों का पीएम होगा।