कुक ने भी फांसी लगाकर की आत्महत्या
इंदौर। तेजाजी नगर इलाके में रहने वाले युवक ने पत्नी के मायके जाने के बाद खौफनाक कदम उठाते हुए जहर खाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने बताया कि एक दिन पहले ही पत्नी मायके गई थी। संभवत: दोनों के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हुए होंगे। जिसके बाद पति ने यह कदम उठा लिया। पुलिस को घर से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक गौरीशंकर (25) पिता रेवा राम रोकड़े की जहर खाने के कारण मौत हो गई। गौरीशंकर को शनिवार को एमवाय अस्पताल में रिश्तेदारों ने भर्ती कराया था। यहां रविवार शाम उसने दम तोड़ दिया। रिश्तेदार महेश ने बताया गौरीशंकर निजी कंपनी की गाड़ी चलाता था। शनिवार को वह काम पर नहीं गया। जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया।
एक दिन पहले शुक्रवार को गौरीशंकर की पत्नी ज्योति अपने मायके खरगोन के पास नालदड़ी ग्राम में गई थी। संभवत: पत्नी के जाने के समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई होगी। पुलिस के मुताबिक अभी पत्नी के बयान नहीं हो पाए हैं। गौरीशंकर का एक चार साल का बेटा भी है।
इसी प्रकार तिलक नगर इलाके में रहने वाले एक कुक ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर में दोस्तों ने उसे फंदे पर लटके देखा। जिसके बाद एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तिलकर नगर पुलिस के मुताबिक गौतम पुत्र मधु बालसे निवासी पिपल्याहाना ने रविवार को फांसी लगा ली।
गौतम पेशे से कुक था और एक रेस्टोरेंट में काम करता था। परिवार में एक बड़ा भाई और माता-पिता हैं। गौतम रविवार दोपहर घर पर अकेला था। इस दौरान उसने यह कदम उठा लिया। परिवार के लोगों के मुताबिक गौतम मोबाइल नहीं चलाता था। अभी किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। गौतम के पिता धामनोद में रहते हैं। वह इंदौर में मां और भाई के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक फिलहाल मामले में जांच जारी है।
इंदौर
पत्नी के मायके जाने के बाद उठाया खौफनाक कदम ... युवक ने जहर खाकर दी जान
- 26 Jun 2023