इंदौर। शहर में कल फिर दो बहुएं दहेज यातना के खिलाफ पुलिस थाने पहुंची है । उन्होंने अपने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।एक पीडि़ता ने बताया कि उसका पति उसकी सहेलियों को गलत मैसेज करता था । उससे पांच लाख की मांग की जाती है। इधर एक और बहू कार और दस लाख के लिए सताई गई है। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के अनुसार दहेज यातना का पहला मामला सोनम पति महेंद्र करोडिय़ा निवासी साकेत धाम छोटा बांगड़दा की शिकायत पर उसके पति महेंद्र सहित ससुराल के लता देवी , रमनलाल और प्रीति गुप्ता सभी निवासी राजगढ़ के खिलाफ दर्ज किया गया है। सोनम ने बताया कि उसके पिता ने जमीन बेचकर उसकी शादी की थी । दहेज में भी पैसा और जेवर दिए थे ॥शादी की पहली रात से ही ससुराल वाले उसे प्रताडि़त करने लगे । उसे बेटी हुई तो ज्यादा यातनाएं दी । सोनम ने आरोप लगाया कि उसका पति महेंद्र उसकी सहेलियों को गलत मैसेज करता था। इसी तरह दूसरा प्रकरण फरियादी शिखा द्विवेदी निवासी अभिनंदन नगर की शिकायत पर उसके पति सुयश , सास प्रतिभा द्विवेदी ,देवर सुयोग सहित प्रकाश दुबे और सीमा द्विवेदी सभी निवासी बुरहानपुर के खिलाफ दर्ज किया गया है ।उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे कार और दहेज में दस लाख रुपए की मांग कर रहे थे । इसी वजह से उसे प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया उस मासूम बच्ची भी है।
इंदौर
पत्नी की सहेलियों कोमैसेज करने वाले ने मांगा दहेज, एक और बहू 10 लाख और कार के लिए सताई गई
- 08 Sep 2021