पूर्व बर्दवान. पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान में पति ने पत्नी का गला घोंटकर सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया. इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. फिर आरोपी पति पुलिस के पास गया और आत्मसमर्पण कर दिया. मामला भातार थाना क्षेत्र के पनोआ गांव का है. मृतका की पहचान मुमताज बीबी के रूप में हुई.
मृतका के पिता ने बताया कि उनके दामाद को लॉटरी खेलने की बुरी लत थी. इसी के चलते वह काफी कर्जे में था. उसने कई बैंकों से लोन लिया हुआ था. पति-पत्नी में इसी बात को लेकर अनबन रहती थी. मृतका के पिता ने बताया कि इसी बात को लेकर उसने हमारी बेटी की हत्या कर डाली.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रहमत शेख की शादी 13 साल पहले पनुआ गांव की मुमताज से हुई थी. रहमत पेशे से राजमिस्त्री है. उसका घर पूर्व बर्दवान के कटवा में है. लेकिन शादी के बाद उसने भातार में जमीन खरीदी. फिर वहीं घर बनाकर पत्नी मुमताज और दो बेटियों के साथ रह रहा था.
साभार आज तक
देश / विदेश
पत्नी की हत्या कर पुलिस के सामने पति ने किया सरेंडर
- 01 Aug 2022