जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पत्नी के अवैध संबंध के चलते एक शख्स ने उसकी हत्या की साजिश रची। वह हथियार लेकर घर पहुंचा। पत्नी को इसकी भनक लगी तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर में दबिश देकर एक देसी कार्बाइन और जिंदा कारतूस के साथ पति को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी ने कहीं से हथियार लाकर उसे फंसाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जहानाबाद शहर के शिक्षक कॉलोनी स्थित एक घर में गुरुवार को छापेमारी कर पुलिस ने एक देसी कार्बाइन (थ्रनेट) और जीवित कारतूस के साथ राकेश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी उसकी पत्नी की सूचना पर हुई। पत्नी का आरोप है कि उसकी हत्या करने के लिए उसका पति हथियार लाया था, जबकि गिरफ्तार पति साजिश के तहत पत्नी पर उसे फंसाने का आरोप लगा रहा है। राकेश का कहना है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर उसके साथ साजिश रची गई। इस संबंध में एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है। पति-पत्नी, दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर हर पहलुओं पर तकनीकी जांच की जा रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान