Highlights

इंदौर

पत्नी का हत्यारा खुद पहुंचा पुलिस के पास

  • 19 Jul 2023

दिनभर जंगल-ढाबे पर टाइमपास, रात में सिमरोल हादसे की रेस्क्यू टीम के सामने किया सरेंडर
इंदौर। छत्रीपुरा पुलिस ने सोमवार को पत्नी की हत्या कर सबसे छोटे बेटे को साथ लेकर फरार होने वाले हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने बेटे को रिश्तेदार के पास छोडऩे के बाद पूरा दिन ढाबे पर टाइम पास करता रहा। वह सिमरोल में बस और ट्राले के बीच हुई भिड़ंत के बाद खुद पुलिस के पास पहुंचा और बताया कि उसने पत्नी की हत्या की है।
छत्रीपुरा की लोधा कॉलोनी में पिंकी मंजे की उसके पति अनिल ने सोमवार को चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी अनिल तीन साल के बेटे को लेकर फरार हो गया। पुलिस लगातार उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस में रखकर उसकी तलाश कर रही थी। इधर, सोमवार रात सिमरोल में हुए हादसे में पुलिस रेस्क्यू कर रही थी, तब अनिल वहां एक पुलिसकर्मी के पास पहुंचा और बताया कि वह महू नाका का रहने वाला है। उसने पत्नी पिंकी की हत्या कर दी है। शुरुआत में पुलिस उसे पागल समझ रही थी। लेकिन स्थानीय पुलिस से जानकारी ली तो पता चला कि अनिल ने सही में अपनी पत्नी की हत्या की है। इसके बाद पुलिस उसे पकडकऱ सिमरोल थाने ले गई।
छत्रीपुरा पुलिस के जवान सिमरोल थाने पहुंचे। यहां से उन्होंने अनिल को हिरासत में लिया और थाने लेकर आए। अनिल से अभी पूछताछ की जा रही है। उसने दिनभर ढाबे और जंगल में समय काटा। रात को उसे आगे भागने का मौका नहीं मिला। उसके पास रुपए भी नहीं थे। इसके चलते वह खुद पुलिस के पास पहुंच गया।