Highlights

उत्तर-प्रदेश

पत्‍नी ने इंस्‍टाग्राम पर ब्‍लॉक किया तो पति ने बच्‍चों के सामने गला घोंटकर मार डाला

  • 14 Aug 2023

सुल्‍तानपुर। इंस्‍टाग्राम पर पत्‍नी के एक्टिव रहने और उसके फालोअर्स से चिढ़ने वाले पति ने आखिरकार हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने अपने दो मासूम बच्‍चों के सामने गला घोंटकर पत्‍नी की हत्‍या कर दिया। बताया जा रहा है कि हाल ही में पत्‍नी ने उसे अपने अकाउंट पर ब्‍लॉक कर दिया था। इसके जलन और चिढ़ के साथ असुरक्षा की भावना में घुला जा रहा पति सबसे बड़ा दुश्‍मन बन गया और फिर इनोवा कार के अंदर बच्‍चों की आंखों के सामने गला दबाकर निर्ममता से पत्‍नी को मार डाला। मारी गई महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 
अभी तक की पूछताछ में उसने जो कुछ बताया है कि उसके आधार पर पुलिस सूत्रों का कहना है कि मारी गई महिला की इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फॉलोअर्स संख्या थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे लेकर पति शुरू में हीनभावना से ग्रसित हुआ फिर उसे पत्‍नी के चरित्र पर शक होने लगा। उसे यह भी लगता था उसकी गैरमौजूदगी में पत्‍नी कुछ सोशल मीडिया फैन से मिलती है। बताया जा रहा है कि महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट फिलहाल प्राइवेसी लॉक है। अधिकारी जांच में जुटे हैं। उन्नाव जिले के सफीपुर का रहने वाला आरोपी राहुल मिश्र (उम्र 37 वर्ष) वर्तमान में परिवार के साथ लखनऊ के पारा थानाक्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी में रहता था। वह एक ट्रेवल एजेंसी चलाता है। 15 साल पहले साल 2008 में रायबरेली जिले के मील एरिया थानाक्षेत्र निवासी मोनिका गुप्ता (उम्र 32 वर्ष) के साथ उसकी लव मैरिज हुई थी। मोनिका के पिता का कहना है कि राहुल उनकी बेटी पर शुरू से ही शक करता था। दोनों के बीच अक्‍सर झगड़े होते रहते थे। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान