इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने पीट दिया। बताया जाता है कि महिला अपने पति का मोबाइल फोन देख रही थी इसी बात पर उनके बीच में इतना विवाद हुआ कि उसे पीट दिया। रजनी सेंगर पिता पकंज सेंगर (&5) निवासी विदुर नगर की शिकायत पर उसके पति पकंज के खिलाफ केस दर्ज किया। महिला ने पुलिस को बताया कि पंकज घर आया तो वह उसका मोबाइल फोन उठाकर देखने लगी इस पर आरोपी ने उनके साथ में गाली गलौज करना शुरू कर दिया। उसे बोला कि मेरा फोन तूने छुआ कैसे। जब उसे बोला कि तुम दूसरी महिलाओं के चक्कर में लगे रहते हो। इस बात पर आरोपी भडक़ गया और उसे पीट दिया। उसने हाथ में पहने कड़े से सिर पर मारा जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा। उसने किसी तरह से अपने को बचाया और थाने पर पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
1111111111111111111111
युवक की मौत
इंदौर। शराब पीने के बाद युवक ने सल्फास की गोलियां खा ली जिससे उसकी मौत हो गई । 22 वर्षीय कृष्णा पिता शिवचरण निवासी सिमरोल के शव का एमवाय अस्पताल में पीएम हुआ। वह मूलरूप से खंडवा जिले का रहने वाला था। सिमरोल में ह माली करता था। शराब के नशे में उसने सल्फास की गोलियां खा ली थी यह साफ नहीं हुआ कि उसने यह कदम क्यों उठाया है। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी।
1111111111111111111111
अवैध शराब पकड़ाई
इंदौर। चिंतामन निवासी रामनगर को आजाद नगर पुलिस ने इंद्रा एकता नगर शनि मंदिर के पीछे से 60 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा। शहीद पार्क सर्विस रोड से इंद्रपाल चौहान को विजयनगर पुलिस ने धारदार तलवार के साथ पकड़ा है। एमआर 9 रोड से देवकरण मालवीय को भी पुलिस ने चाकू के साथ गिर तार किया है। विजयनगर पुलिस ने आशुतोष और विवेक नामक दो युवकों को भी मादक पदार्थों का सेवन करते हुए पकड़ा है।
1111111111111111111111
झुलसी वृद्वा की मौत
इंदौर। चाय बनाने के दौरान एक वृद्वा झुलस गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 85 साल की कमलाबाई पति मदनलाल निवासी सर्वेंट क्वार्टर राजमहल कालोनी के शव का जिला अस्पताल में पीएम हुआ। वह शनिवार को जल गई थी चाय बनाने के दौरान कमलाबाई ने गैस चालू किया और फिर उसे माचिस नहीं मिली तो वह माचिस ढूंढने लगी। माचिस मिलने के बाद जैसे ही उसने जलाया तो आग भभक गई और कमलाबाई बुरी तरह जल गई उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जंहा उसकी मौत हो गई।
1111111111111111111111
टावर की मशीनें चोरी करने वाला पकडाया
इदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने मोबाइल टावरों से मशीन चोरी करने वाले शातिर बदमाश को गिर तार किया है। गिर त में आए बदमाश ने भंवरकुंआ क्षेत्र के अंबिकापुरी कालोनी स्थित नर्मदा बायज हास्टल पर लगे टावर से मशीन चोरी की थी। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भंवरकुंआ क्षेत्र के अंबिकापुरी कालोनी स्थित नर्मदा बायज हास्टल पर एयरटेल कंपनी के टावर में लगी मशीन चोरी के आरोपी क्षेत्र में घूम रहा है इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी योगेश माली पिता यशवंत माली निावसी संकरेश्वर सिटी को गिर तार किया। गिर त में आए बदमाश से चुराई गई मशीन को जब्त कर लिया गया है।
इंदौर
पत्नी ने देखा मोबाइल तो पति ने कर दी धुनाई
- 25 May 2024