बांदा. यूपी के बांदा में पति को शराब पीने से मना करना एक महिला को भारी पड़ गया. पत्नी के मना करने पर गुस्साए पति ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि पत्नी हमेशा शराब पीने को लेकर पति से विवाद करती थी. घटना वाले दिन भी उसने देर रात पति को शराब पीने से मना किया था, इसके बाद युवक ने सुसाइड कर लिया. मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई. खुदकुशी की ये वारदात शहर कोतवाली के शुकुल कुआं इलाके में हुई है. यहां रहने वाला एक युवक शराब पीने का आदि था. परिजनों ने बताया कि आए दिन शख्स घर में शराब पीकर हंगामा मचाता था.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
पत्नी ने शराब पीने से रोका तो गुस्साए पति ने लगा ली फांसी
- 26 Aug 2023