Highlights

इंदौर

पत्नी पर बुरी नजर रखता था, इसलिए कर दी हत्या, युवक की हत्या का आरोपी अकोला से पकड़ाया

  • 14 Dec 2021


इंदौर। पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में गत दिनों आकाश नामक युवक की हत्या में आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के अकोला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को इंदौर लाकर पूछताछ की और जांच की तो ये बात सामने आई कि आकाश आरोपी की पत्नी पर बुरी नजर रखता है,वह कई बार उसकी पत्नी के साथ हरकत कर चुका था। पत्नी ने ये बात आरोपी को बता दी थी। इसी रंजिश को लेकर आरोपी ने मौका देखकर आकाश की फर्शी के कई वारकर हत्या कर दी और फरार होकर अकोला चला गया था।
कबूतर खाना में हुई हत्या के बाद पंढरीनाथ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज चेक कर आकाश के साथ रहने वाले दोस्तो की जानकारी ली गई व घटनास्थल के आसपास के लोगो से चर्चा की गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि एक दुबला पतला युवक जिसके बाल बड़े-बड़े हंै,उसने आकाश की हत्या की है। उक्त सुचना पर बडे बाल व चोटी वाले की जानकारी पर संदेही पवन पिता दगडू दाबाडे ,चंद्रभागा हनुमान मंदिर के सामने रहने वाले के रुप में हुई। उसके घर पर जाकर तलाश किया तो पता चला कि पवन अपने गांव तेल्हारा जिला अकोला महाराष्ट्र चला गया है।
ट्रक से बुरहानुपर, फिर पहुंचा अकोला
संदेही की तलाश मे तेल्हारा अकोला महाराष्ट्र के लिये पुलिस दल भेजा गया जहा पर संदेही पवन ग्राम तेल्हारा अकोला महाराष्ट्र मे मिला जिसे पुलिस दल इंदौर लेकर आया। पूछताछ में पवन ने आकाश पिता राजू धनगर की हत्या पत्थर की फर्शी के टुकडे से सिर मे कई वार कर करना स्वीकार किया। हत्या के बाद वह फर्शी स्पाट के पास बाऊण्ड्री पार फेक कर इंदौर से ट्रक से बुरहानपुर तथा बुरहानपुर से बस द्वारा अकोला जाने की बात बतायी।
गलत कमेंट्स करता था
पुलिस टीम द्वारा हत्या मे प्रयुक्त उक्त फर्शी तथा हत्या के वक्त पहने हुये खून लगे पेंट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हत्या के कारणो के बारे मे छानबीन के दौरान पता चला कि आकाश आरोपी पवन की पत्नी के ऊपर गलत निगाह रखता था। तीन महीने पहले पवन की पत्नी मेडिकल चेकअप कराने गई थी वहां भी आकाश ने बोला कि तू बहुत अच्छी लगती है और गलत कमेंट भी करता रहता था। ये बात पवन की पत्नी ने पति को बता दी थी उसके बाद दोनो मे रंजिश हो गई थी। इसी बात को लेकर आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आकाश भी वर्ष 2016 मे शेखरनगर मे हुये जघन्य हत्याकांड का आरोपी रहा है और इसके खिलाफ  कुल तीन मामले पंढरीनाथ, सदरबाजार, मल्हारगंज मे दर्ज पाए गए हैं।