Highlights

इंदौर

पत्नी बोली मुझे तलाक दे दो, फिर कर दिया हमला

  • 24 Feb 2024

इंदौर। एरोड्रम इलाके में रहने वाली एक महिला के खिलाफ उसके पति ने प्रकरण दर्ज कराया है। पति का आरोप है कि पत्नी आए दिन विवाद करती है। कल भी विवाद करते हुए उसने कहा कि तुम मुझे तलाक दे दो और फिर मारपीट करते हुए कांच से हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार सावन निगम पिताकन्हैयालाल निगम (38) निवासी 96 नगीन नगर पुरानी कलाली के पास की शिकायत पर उसकी पत्नी अभिलाषा के खिलाफ केस दर्ज किया है। सावन ने पुलिस को बताया कि मेरे बच्चे तनिष निगम व ईशान निगम को स्कूल जाने में लेट हो रहा था तो मैने मेरी पत्नि अभिलाषा को बोला कि मैं दोनो बच्चो को स्कूल छोड कर आ जाता हूँ मेरी पत्नि बोलने लगी कि तुम बच्चो को छोडने स्कूल मत जाओ तुम्हे देख कर लोग मेरी हंसी उडाते है मैं तुम्हारे साथ रहना नही चाहती हूँ तुम मुझे तलाक दे दो और मुझे माँ बहन की गाली गलौच करने लगी जो मुझे सुनने में बुरी लगी फिर मैने मेरी पत्नि अभिलाषा को गाली गलौच करने से मना किया तब मेरी पत्नि ने मेरे साथ हाथ मुक्को से मारपीट की और घर में लगा हुआ कांच उठाकर मुझे मारा जिससे मुझे दायें हाथ में चोट लगकर खुन निलकने लगा।