Highlights

इंदौर

पति ने मंदिर में पीटा

  • 28 Sep 2024

इंदौर। एक महिला के साथ उसके पति ने मंदिर में ही बुरी तरह मारपीट कर दी। दरअसल वह पति को बिना बताए महिला दर्शन करने के लिए घर से मंदिर के लिए निकली थी, इस बात पर पति नाराज था।
हीरानगर पुलिस ने बताया कि प्रियंका पति सचिन सोनी निवासी सुखलिया की शिकायत पर उसके पति सचिन के खिलाफ  मारपीट का मामला दर्ज किया गया। उसने पुलिस को बताया कि हनुमान मंदिर जो थाने के पीछे ही है वहीं पर उसके साथ पति ने मारपीट की। प्रियंका मंदिर में दर्शन के लिए आई थी तभी उसका पति सचिन वहां आ गया और आरोप लगाया कि उसे बिना बताए यहां क्यों आई और उसने पत्नी को गालियां देना शुरू कर दिया। प्रियंका ने विरोध किया तो आरोपी सचिन ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी,  उसने शोर मचा तो लोग जमा हो गए इसके बाद आरोपी धमकाते हुए भाग निकला।
यहां भी शराबी पति ने की मारपीट
उधर, राऊ इलाके में महिला के साथ शराबी पति ने मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता विजेता पति शंकर पाटीदार निवासी कृष्णा पेराडाइज की रिपोर्ट पर इसके पति शंकर पाटीदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया। महिला ने बताया कि आरोपी पति शंकर शराब पीने का आदी है और आए दिन मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।