इंदौर। द्वारकापुरी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही पत्नी के साथ पति ने सूट पहनने की बात पर नाराज होकर पिटाई कर दी। इसके बाद पति ने अपने भाई ओर जीजा के साथ मिलकर साले ओर दो साली के साथ जमकर मारपीट की ओर मोबाइल फोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने सुरजीत तंवर निवासी प्रजाप्रत नगर की शिकायत पर उसके पति चेतन तंवर,जेठ योगेश ओर नंनदोई विनोद जाधव के खिलाफ मारपीट करने धमकाने ओर तोडफ़ोड़ करने के मामले में केस दर्ज कया है। सुरजीत के मुताबिक वह एमपीपीएससी की तैयार कर रही है। दोपहर में बहन गुलवीर का कॉल आया ओर उसने कहां कि तुम्हारे लिये सूट लेकर आए है। घर आ जाना। इस पर सूट पहनकर तैयार हुई तो पति ने कहां कि सूट में नही ले जाउंगा। साडी पहनकर चलो। सुरजीत ने इस बात से इंकार कर दिया ओर घर में ही बैठी रही।
रात को करीब 11.30 बजे भाई राजपाल,बहन नीतू कौर ओर बहन गुलवीर घर आ गए। उन्होंने कहां चलो दीदी हम लेने आए है। इस बात पर पति नाराज हो गए। उन्होंने बेल्ट से बुरी तरह से मारपीट कर दी ओर भाई ओर बहनों के सामने उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद बहन ओर भाई ने रोका तो जेठ योगेश ओर विनोद अपशब्द कहने लगे। इस बीच चेतन ने ईट उठाकर बहन गुलवीर के मुंह पर मार दी। भाई को पकडक़र उसे बुरी तरह से तीनों ने पीटा। इसके बाद उसका मोबाइल छीनकर फोड़ दिया। पति ओर जेठ व नंनदोई ने बाहर तक लाकर सभी को बुरी तरह से पीटा। बाद में पति ने धमकाया कि सूट पहना और मायके वाले घर आए तो ठीक नही होगा।
इंदौर
पत्नी से कहां सूट में नही छोडूंगा, साले ओर दो साली लेने पहुंचे तो कर दिया हमला
- 23 May 2024