Highlights

इंदौर

पत्नी से विवाद के बाद खाया जहर, मौत

  • 18 Feb 2022

एक महिला ने भी फांसी लगाकर की खुदकुशी
इंदौर। एक युवक ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उसका पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद उसने जहर खा लिया। हालांकि मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। उधर, एक महिला ने भी अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली।
पहला मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के जीवन की फेल का है। पुलिस ने मृतक का नाम संतोष पिता हुकुम सिंह है । वह ठेला चलाता है । मूल रूप से सुजालपुर का रहने वाला है । बताया जा रहा है  पत्नी से विवाद के बाद उसने जहर खा लिया था।  इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया । इसी प्रकार बाणगंगा के प्रिंस नगर में रहने वाले सन्नी पिता दिनेश की भी एसिड पीने से मौत हो गई । उसके परिवार वालों ने बताया कि उसने घर में रखे एसिड को गलती से पानी समझकर पी लिया था।  दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। उधर, विजय नगर इलाके में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार मृत्तिका का नाम चंदना पति अर्जुन माहेश्वरी निवासी मालवीय नगर है । उनके पति अर्जुन उन्हे अचेत हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे।  जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस का कहना है कि जांच जारी है बयान के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा