Highlights

इंदौर

पति-पत्नी और बेटे को चाकू मार जेवर लूटे

  • 05 Jul 2023

आधी रात को घर में घुसे 5 लुटेरे; तीनों अस्पताल में भर्ती
कटनी। कटनी में लुटेरे एक परिवार पर हमला कर सोना-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। हमले में गंभीर घायल पति-पत्नी को एमजीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे का भी इलाज चल रहा है। वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के आधारकाप में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात हुई।
पुलिस ने बताया कि आधारकाप हेमा पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले मनीष शर्मा (46) स्टॉक मार्केट का काम करते हैं। उनके घर रात दो से तीन बजे के बीच चार से पांच अज्ञात बदमाश लूट के इरादे से घुसे थे। बदमाशों ने मनीष शर्मा, उनकी पत्नी पूनम शर्मा और उनके 13 वर्षीय बेटे सत्या पर चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी विजय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी अजय सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर है।
स्टॉक मार्केट का काम करने वाले मनीष शर्मा को एमजीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हालत गंभीर है, इसलिए बयान नहीं हो सके-
पुलिस ने बताया कि जानलेवा हमले के अलावा बदमाशों ने घर पर लूट की वारदात को भी अंजाम दिया है। सोने-चांदी के आभूषण लेकर बदमाश फरार हो गए हैं। घर का सामान बिखरा हुआ है। वहीं कुछ अलमारी के लॉक टूटे हुए हैं। लूटे गए आभूषण की कीमत क्या है, इसकी जानकारी मनीष शर्मा व उनकी पत्नी के बयान के बाद ही पता चल सकेगी। मनीष की हालत गंभीर होने के कारण उनके बयान नहीं हो सके।