Highlights

ग्वालियर

पत्रकार को किडनैप कर गोली मारी, रातभर पीटा,  पीड़ित बोला-वे कह रहे थे तेरे नाम की सुपारी ली है

  • 03 Jul 2023

ग्वालियर। ग्वालियर में तीन युवकों ने एक पत्रकार को किडनैप कर पहले तो उसे जमकर पीटा, फिर गोली मार दी। वह लहूलुहान हालात में किसी तरह वहां से भागा। करीब एक किलोमीटर तक दौड़ लगाकर बदमाशों के चंगुल से दूर आया और राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक का कहना है कि गोली मारने से पहले आरोपियों ने किसी को वीडियो कॉल पर बात की। वह बोल रहे थे कि तुम्हारी किसी ने सुपारी दी है।
घायल युवक का नाम शिवम आर्य (29) है। वह शहर के हजीरा क्षेत्र का रहने वाला है और निजी न्यूज चैनल में पत्रकार है। उसके मुताबिक शुक्रवार रात को उसकी पहचान के तीन युवकों ने पार्टी के नाम पर उसे बुलाया। मना करने पर जबरन बाइक पर बैठा कर ले गए। फिर रात भर लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा। फिर गोली मार दी।
कलेक्टर, एसएसपी भी देखने पहुंचे-
वारदात का पता चलते ही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसएसपी राजेश सिंह चंदेल भी अस्पताल उसे देखने पहुंचे हैं। यहां उसके बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया है। एसएसपी सिंह ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।