Highlights

इंदौर

पत्रकारिता हो या राजनीति गिरावट तो सभी जगह आई है:   विजयवर्गीय

  • 15 Apr 2022

 केंद्र सरकार पत्रकार पुनर्वास फंड बनाएं - कातिल
 इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि चाहे पत्रकारिता हो या राजनीति गिरावट सभी क्षेत्र में आई है। इस गिरावट से उबरने और संभलने का दायित्व भी हमारा ही है । वरिष्ठ पत्रकार जगदीश चंद्र कातिल ने कहा है कि मीडिया के समक्ष पैदा हुए आर्थिक संकट को दूर करने के लिए यह आवश्यक है कि प्रधानमंत्री के द्वारा पत्रकार पुनर्वास फंड बनाया जाए ।
अतिथियों ने यह उद्गार स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पत्रकारिता महोत्सव का शुभारंभ करने के साथ ही मीडिया कल आज और कल विषय पर संवाद करते हुए व्यक्त किए । विजयवर्गीय ने कहा कि यह आयोजन स्वर्गीय राजेंद्र माथुर , स्वर्गीय राहुल बारपुते, स्वर्गीय प्रभाष जोशी, स्वर्गीय माणकचंद वाजपेई और स्वर्गीय शरद जोशी की स्मृति में हो रहा है । यह सभी इंदौर के थे । मैं इस समय यह सोच रहा हूं कि पत्रकारिता में इनके जैसा आने वाले कल का चेहरा कौन होगा ? इंदौर वह शहर है जो कि पत्रकारिता की पाठशाला हुआ करती थी । अब इस शहर की पाठशाला समाप्त हो गई है । क्या हमें कभी भविष्य में राजेंद्र माथुर मिलेंगे ? उन्हें कौन तराशा ? पत्रकारिता का पहले अलग तेवर हुआ करता था । समाज के विकास में पत्रकारिता की प्रमुख भूमिका रही है । अब पत्रकारिता का वजन हल्का हो रहा है । हमें यह सोचना होगा कि यह वजन एक बार फिर भारी कैसे हो ?
वरिष्ठ पत्रकार एवं आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देकर पत्रकारिता करने वाले जगदीश चंद्र कातिल ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी से विमुख हो गए हैं । आज हमारे कामकाज में जनता की भागीदारी और रूचि कम हो गई है । इस विषय पर हमें आत्म चिंतन करना होगा । आज पत्रकारिता करने वाले लोगों के दोस्तों की संख्या ज्यादा हो गई है । डिमांड- सप्लाई का अंतर बिगड़ गया है। इस समय देशभर में स्वयंभू पत्रकार डिजिटल मीडिया के माध्यम से उभर कर आ गए हैं। पत्रकारिता में हमने अपने नैतिक अधिकार का उपयोग प्रेशर प्रैक्टिस के रूप में इस तरह से किया कि हमारा भय समाप्त हो गया । अब पत्रकारों के खिलाफ सीधे सीएम के आदेश से एफ आई आर दर्ज हो जाती है । कोई जांच नहीं होती है । कोई दोनों पक्षों की सुनवाई नहीं होती है । इस तरह से न्याय का संतुलन बिगड़ना शुरू हो गया है ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल ,मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार हरीश पाठक ने भी संबोधित किया।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत मनोहर लिंबोदिया,  कमल कस्तूरी, संदीप सिंह सिसोदिया, रचना जौहरी, सत्यजीत शिवणेकर, कीर्ति राणा और प्रवीण धनोतिया ने किया । अतिथियों को स्मृति चिन्ह सुदेश तिवारी , सोनाली यादव ,अजय भट्ट ,शीतल राय, आकाश चौकसे , वीवान सिंह, प्रभात जैन ने दिए । सम्मेलन के प्रारंभ में स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया । महोत्सव के संयोजक सुदेश तिवारी ने महोत्सव की जानकारी दी । वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल ने स्टेट प्रेस क्लब के बारे में जानकारी दी । राष्ट्रीय समन्वयक संजीव आचार्य ने आयोजन के पिछले 14 वर्षों के सफर की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन नवनीत शुक्ला ने किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक जीतू जिराती भी मौजूद थे ।