Highlights

इंदौर

पति से विवाद होने पर नाराज होकर चली गयी थी शिवपुरी, बाणगंगा पुलिस नें 48 घण्टो में महिला को ढूंड निकला

  • 20 Oct 2021

आजकल छोटे हो या बड़े घरवालों से नाराज़ होकर भाग जाना आम बात हो गयी है,परन्तु शहर की पुलिस की कार्यप्रणाली और मेहनत द्वारा ऐसे लोगों को जल्द ही ढूंड लिया जाता है
इन्दौर। पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर पर गणेशधाम कालोनी इन्दौर निवासी फरियादी ने थाना आकर सूचना दी कि, फरियादी की पत्नि घर से बिना बताये कहीं चली गई है । फरियादी की  सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशपर गुम महिला को ढूंडने हेतु थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी के द्वारा जांचकर्ता जितेन्द्र चंदेल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।टीम प्रभारी जितेन्द्र चंदेल द्वारा गुमशुदा महिला के घर के आसपास गली,मोहल्ले में पूछताछ की गई एवं सीसीटीवी फुटेजो को चैक किया गया। एवं सायबर सेल की मदद से गुम महिला के मोबाईल नंबर की तकनीकी जानकारी निकाली गई । जिसके आधार पर महिला की लोकेशन शिवपुरी की आई। 
 टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये गुम महिला  की तलाश शिवपुरी में की गई एवं दिनांक उन्नीस अक्टूबर को गुमशुदा महिला को शिवपुरी से मात्र 48 घण्टो में ढूंड लिया गया। जिसके द्वारा बताया गया कि पति से विवाद होने पर नाराज होकर शिवपुरी चली गयी थी।गुमशुदा महिला को बाणगंगा पुलिस द्वारा उसके पति को सौप दिया गया है।