Highlights

इंदौर

पति से है जान का खतरा, पत्नी ने शारीरिक सरंचना को लेकर करता है टिप्पणी का लगाया आरोप

  • 24 Aug 2024

इंदौर। एक महिला ने अपने पति पर शारीरिक संरचना को लेकर गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। कहा कि पति बेटे के लिए भरण-पोषण नहीं देता। महिला ने बताया कि उसके पति से जान को खतरा है। 
राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाली महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति प्रदीप राजौरिया पर 85, 296, 115(2), 351(3) भा.न्याय.सं के मामले में केस दर्ज किया है। महिला ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस के मुताबिक महिला ने एक लिखित आवेदन दिया था, जिसमें बताया कि उसकी शादी 13 साल पहले हुई है। शादी के बाद एक बेटा है। शादी के कुछ समय बाद पति आए दिन विवाद करते हैं। कई बार मारपीट की। लेकिन परिवार के लोगों के चलते आपस में सुलह हो गई। लेकिन पति फिर से विवाद करने लगे। उनका कहना है कि वह मुझे घर पर छोड़ देंगे और कुछ नहीं देंगे। बेटे के भरण पोषण भी नहीं करते हैं। रुपए मांगने पर कहते हैं कि भाई और पिता से लेकर आओ। वे मेरी शरीर की संरचना को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हैं, ताने मारते हैं। बोलते हैं कि कहीं ले जाने लायक नहीं हो। 21 अगस्त की रात को पति ने विवाद किया। मारपीट करते हुए अपशब्द कहे। जब पुलिस को बुलाने की बात कही तो धमकी दी कि गला दबाकर हत्या कर दूंगा। पुलिस ने जांच के बाद मामले में केस दर्ज किया है और आरोपी पति की तलाश कर रही है।