Highlights

राज्य

पबजी और शराब का चढ़ा ऐसा शौक, अपनी ही बहन के घर में करवा दी लूट

  • 29 Jun 2021

नई दिल्ली। पबजी और शराब का ऐसा शौक चढ़ा कि युवती ने अपनी ही बड़ी बहन के साथ लूट करवा दी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के निहाल विहार में एक महिला के घर में घुसकर दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके सिर पर पिस्तौल रखकर आरोपियों ने लूटपाट की और घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. ये लूट किसी और ने नहीं, बल्कि पीड़िता की बहन ने ही कराई थी. 
आज तक