Highlights

इंदौर

पब के बाहर युवकों में विवाद, एक-दूसरे को मारी शराब की बोतलें

  • 15 May 2023

इंदौर। वीक एंड पर पुलिस की सख्ती दिखावा साबित हुई। शनिवार रात संभ्रांत परिवार के युवक खूब झगड़े। एबी रोड़ पर पब के बाहर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। कारों में तोड़फोड़ की और राड व शराब की बोतल मारकर एक-दूसरे को लहूलुहान कर डाला। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एफआइआर दर्ज की है।
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्ट्राइकर पब एंड क्लब के बाहर की है। नौलखा निवासी अभय पुत्र राधेश्याम ठाकुर ने मनीष रावत व उसके साथियों पर केस दर्ज करवाया है। अभय मार्केटिंग संबंधित काम करता है। रात करीब पौने 12 बजे दोस्त तुषार सिलावट के साथ वह मामा अशोक गंगारिया को लेने गया था। पार्किंग में खड़े थे तभी मनीष साथियों के साथ आया और विवाद करने लगा। मनीष ने शराब की बोतल से हमला कर दिया। तुषार और अशोक पर भी हमला कर दिया। कार में तोड़फोड़ कर दी। अभय ने आरोप लगाया कि विवाद में तुषार की चेन, अंगूठी और ब्रेसलेट गिर गया।
दूसरे पक्ष ने भी की शिकायत
दूसरी तरफ सर्वजीत बहादूरसिंह सिसोदिया निवासी बलवासा जिला आगर ने अभय ठाकुर और साथियों पर केस दर्ज करवाया है। सर्वजीत साथी मंगलेश, मनीष, आशुतोष और अभिजीत के साथ पब में गया था। उसके साथ तुषार, अभय और उसके साथियों ने मारपीट की और सिर पर बोतल से हमला कर दिया।
नशे में पुलिसवालों से उलझे रसूखदार
उधर विजय नगर पुलिस ने संदीप ठाकुर, राहुल ठाकुर और गोलू को गिरफ्तार किया है। टीआइ रवींद्र गुर्जर के मुताबिक, आरोपित एबी रोड़ पर झगड़ा कर रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित हुज्जत करने लगे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दी।