Highlights

इंदौर

पब में फायनेंस कंपनी के मैनेजर की पिटाई

  • 04 Oct 2023

इंदौर। शहर के पब में अफसरों की समझाइश के बाद भी विवाद नहीं थम रहे। मंगलवार रात फायनेंस कंपनी के एक एरिया मैनेजर और उसके साथियों को पब के स्टाफ ने बुरी तरह पीट दिया। मौके पर विजय नगर पुलिस पहुंची। आरोप है कि इसके बाद भी पब कर्मचारी उन्हें पीटते रहे। पुलिस ने देर रात हंगामा होने पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
विजय नगर पुलिस के मुताबिक घटना हैश टैग पब 54 की है। यहां बजाज कंपनी में एरिया मैनेजर शिवम कोली और उसके साथियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शिवम कोली ने बताया कि वह अपने एक अन्य मैनेजर साथी और कर्मचारी के साथ यहां पहुंचे। रात में बिल देने के बाद पांच मिनट का समय मांगा। इस बात पर स्टाफ से कहासुनी हो गई।
बाद में स्टाफ के लोग और बांउसरों ने शिवम और उनके साथ मारपीट कर दी। सूचना के दौरान यहां पुलिस भी पहुंची। लेकिन पब के कर्मचारी फिर भी शिवम और उसके साथियों के साथ मारपीट करते रहे। काफी देर बाद शिवम को विजय नगर थाने ले जाया गया। यहां समझौते को लेकर दबाव बनाया गया। पुलिस ने मारपीट की सामान्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।