Highlights

विविध क्षेत्र

पब्लिक हॉलिडे पर जा रहे हैं घूमने, तो बैग में रखें ये चीजें, ट्रिप पर होगी आसान

  • 23 Oct 2023

घूमने-फिरने के लिए जब कोई बाहर निकलता है तो हर किसी का मोटिव एंजॉय करना होता है। पब्लिक हॉलिडे पर अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चों को शहर से बाहर घुमाने के लिए ले जाते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि कुछ टूरिस्ट प्लेसिस पर बहुत भीड़ हो जाती है, जिसकी वजह से ट्रिप खराब हो सकता है। हालांकि,अगर आप अपने बैग में कुछ चीजों को रख लेते हैं तो आपका ट्रिप आसान हो सकता है। अगर आप पब्लिक हॉलिडे पर घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां जानिए बैग में किन चीजों को रखें। 
दवाईयां रखें
अपने साथ हमेशा एक ऐसा बैग रखें जिसमें सभी तरह की दवाईयां हो। एक छोटी सी फर्स्ट एड किट में इसमें पुदीन हरा, इनो, उल्टी, बुखार, सिर दर्द या थकान से बचने की दवाईयां जरूर रखें। अगर आपकी रूटीन में कोई दवाई है तो उसे भी जरूर रखें। 
खाने का सामान
कई बार भीड़ वाली जगहों पर रेस्तरां में भी भीड़ होती है, ऐसे में तेज भूख से बचने के लिए अपने साथ खाने पीने के लिए कुछ चीजों को रखें। आप कुछ हेल्दी स्नैक्स रख सकते हैं। या फिर उन चीजों को भी लेकर जा सकते हैं जिन चीजों की शेल्फ लाइफ ज्यादा हो। 
पीने के लिए रखें जूस
अपने लिए एनर्जी ड्रिंक जैसी चीजें जरूर रखें। कई बार घूमने फिरने के चक्कर में आप पानी पीना भूल सकते हैं। ऐसे में डिहाईड्रेशन से बचने के लिए अपने साथ जूस या ईलेक्ट्रॉल पाउडर जरूर रखें।
फोल्डिंग चेयर
अगर भीड़ वाले टूरिस्ट प्लेस पर जाएं तो अपने साथ फोल्डिंग चेयर रखें। कई बार रेस्तरां वगैराह में लंबी लाइन होती है और वेटिंग एरिया भी पूरी तरह से फुल होते हैं। ऐसे में फोल्डिंग चेहर काम आएगी। वहीं जब बैठने के लिए कोई जगह ना मिले तब भी ये काम आएगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान