इंदौर। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के थाना सेक्टर 1 अंतर्गत एक 40 वर्षीय युवक के अत्यधिक शराब के सेवन से मौत का मामला सामने आया हैं। जांच अधिकारी एजेड खान से बताया कि शनिवार देर शाम सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक को अपने मित्र से मिलने यहां आया था। उसकी अचानक मौत हो गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच की, तो प्रथम दृष्ट्या मामला हार्ट अटैक का लग रहा है।
जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक दीपक पवार ने बताया कि 40 वर्षीय युवक की मौत की सूचना उसके मित्र कपिल पंडाग्रे से प्राप्त हुई। उसने बताया कि युवक राजू उर्फ राजेंद्र पिता साहेबराव खंडाग्रे (40) निवासी काना खापा उससे मिलने आया था। उसकी अचानक मौत हो गई।
सूचना के बाद पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचकर परिजनों को सूचना कर परिजनों के पहुंचने पर आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। इसमें पाया गया कि युवक शराब पीने का आदि था और अत्यधिक शराब के सेवन से साइलेंट अटैक आने पर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने करवाई पूर्ण कर शव परिजनों को सौप दिया गया।। जिसे परिजन बैतूल ले जाने की बात कर रहे है।
इंदौर
ज्यादा शराब पीने से युवक की मौत
- 29 Jan 2024