Highlights

इंदौर

परीक्षा और महंगाई पर पूर्व मंत्री वर्मा बोले- बिना वैक्सीनेशन परीक्षा कराकर क्यों संकट में डाल रहे छात्रों को

  • 14 Jul 2021

कभी छात्रों के हित में भी फैसले लेगी सरकार
इंदौर। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निशाने पर एक बार फिर से मोदी और शिवराज सरकार है। इस बार उन्होंने परीक्षा करवाए जाने के निर्णय, मप्र में बेटियों की सुरक्षा और महंगाई को लेकर प्रदेश और केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला है। वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा- कभी छात्रों के हित में भी फैसले लेगी मोदी सरकार? देश में वैक्सीनेशन के बिना परीक्षा कराकर छात्रों के जीवन को संकट में क्यों डाल रहे हो मोदी जी?
मंहगाई को लेकर सज्जन सिंह ने कहा कि मोदी जी की मार्केटिंग के चक्कर में देश की आम जनता महंगाई से त्रस्त हो गई। गृहिणियों का रसोई का बजट बिगाड़ दिया है मोदी सरकार ने? वहीं प्रदेश सरकार को भी उन्होंने घेरते हुए पोस्ट किया - प्रदेश में बच्चियों पर अत्याचार हो रहे हैं, ऐसी स्थिति में एक और प्रदेश की बेटी निर्भया बन गई।आखिर कब शिवराज की नींद खुलेगी? कब प्रदेश बच्चियों और महिलाओं के लिए सुरक्षित होगा? केंद्र सरकार ने सोमवार को ही देश में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 12 सितंबर को होने की घोषणा की है। नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी। प्रधान ने बताया कि टइइर/इऊर कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम अब 12 सितंबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा, वहीं परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जुलाई शाम 5 बजे से शुरू होगी। वहीं इससे पहले ठळअ ने 12 मार्च 2021 को एक नोटिस जारी करके 1 अगस्त को ठएएळ परीक्षा करवाने का निर्णय लिया था।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग भी 25 जुलाई को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 का आयोजन कर रहा है। इसके लिए सोमवार को ही प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में होगी। सामान्य अध्ययन के प्रथम प्रश्न पत्र का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और सामान्य अभिरुचि परीक्षण का द्वितीय प्रश्न पत्र दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक होगा। पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को होना थी, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से इसे 20 जून किया था। अब 25 जुलाई को एग्जाम हो रही है। परीक्षा में 3 लाख 44 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होना हैं। 260 पदों के लिए यह एग्जाम होना है। 45 से ज्यादा जिलों में सेंटर बनाए जाएंगे।