Highlights

इंदौर

परिजन शादी में गए चोरों ने कर दी वारदात, अनेक स्थानें पर बोला धावा, ले गएलाखों के जेवरात

  • 13 Dec 2021

इंदौर। शहर में लगातार हो रही चोरी पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रही है चोरों ने सुने फ्लैट का ताला तोड़ा और नदी सहित 3 लाख के सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। इसी प्रकार चार अलग-अलग स्थानों पर भी चोरी की घटना हुई।
जानकारी के अनुसार फरियादी दिनेश पिता सूर्य प्रकाश गौड़ निवासी वैभव नगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वहां परिवार सहित रिश्तेदार के यहां 8 दिसंबर को शादी समारोह में शामिल होने गए थे लौटे तो फ्लैट का ताला टूटा हुआ और अलमारी में रखे 51 हजार रुपए नकदी और 300000 से अधिक के सोने चांदी के जेवरात गायब देख उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
इसी प्रकार विदुर नगर में रहने वाले अनिल पिता छगनलाल लार्ड के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए और एलुमिनियम की पेटी में रखें 200000 नदी और जेवरात चुराकर ले गए द्वारकापुरी पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादी संजय शर्मा निवासी श्री राम नगर के सूने मकान में भी चोरी की घटना हुई। दर्ज कराई रिपोर्ट में संजय शर्मा ने बताया कि अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए नदी और जेवरात चोर ले गए। भंवरकुआं पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है।
कृष्णापुरी कॉलोनी में रहने वाले शेर सिंह पिता अमर सिंह कटारे के सूने मकान की खिड़की की ग्रिल खोलकर चोर घर में घुस गए और अलमारी में रखे जेवरात और नकदी चुराकर ले गए । पुलिस के मुताबिक चोर कितने का माल ले गया है या अभी स्पष्ट नहीं है। आजाद नगर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादी रविंद्र नाथ सिंह निवासी लोटस गार्डन मनोरमागंज की इंदिरा नगर स्थित हर्षदीप टावर में चोरी की घटना हुई चोर दो लाख से अधिक का सामान चुरा कर ले गए । संयोगितागंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।