जब फैशन लुक की बात आती है तो हॉलीवुड स्टार क्रिस्टीन क्विन का नाम सबसे पहले आता है। वह अपने हाई फैशन सेंस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। बीदे मंगलवार एक बार फिर एक्ट्रेस का जबरदस्त पर्पल लुक देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। क्रिस्टीन क्विन की ये तस्वीरें लंदन की है, जहां उन्होंने घर से बाहर निकलते ही मीडिया के कैमरे में कैद कर लिया गया। लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का पूरा बैंगनी लुक देखने को मिल रहा है। पर्पल लैदर जैकेट के साथ उन्होंने मैचिंग पैंट पहनी हुई है। जैकेट की फरदार स्लीवस और नेक काफी आकर्षित लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने अपने गोल्डिश हेयर्स को खुले छोड़ा हुआ है। जैकेट के डीप नेक में से एक्ट्रेस के क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं।
मनोरंजन
पर्पल अटायर में गॉर्जियस दिखीं क्रिस्टीन क्विन
- 23 Sep 2021