नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के खत्म होने में अब गिनती के कुछ मुकाबले बाकी हैं। 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान शीर्ष पर रही चार टीमों के बीच अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। इसका पहला मैच आज यानी मंगलवार को पहले क्वॉलिफायर के रूप में खेला जाएगा। इस दौरान लीग स्टेज की शीर्ष दो टीमें गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी। वहीं एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा।
खिताब की दौड़ में जहां चार टीमें शामिल हैं तो वहीं सर्वाधिक विकेट (पर्पल कैप) लेने वाले गेंदबाजों की जंग में अब मुख्य तौर पर सिर्फ दो खिलाड़ी ही बचे हैं। यह जंग राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा के बीच है। जबकि शीर्ष पांच में शामिल बाकी तीन खिलाड़ी अब इस दौड़ से बाहर हो चुके हैं।
चहल की दावेदारी मजबूत
युजवेंद्र चहल इस वक्त 14 मैचों में 26 विकेट लेकर सबसे आगे हैं। उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को अभी भी कम से कम दो मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में वह 30 से अधिक विकेट अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल राजस्थान रॉयल्स अगर पहला क्वॉलिफायर जीत जाती है तो वह सीधा फाइनल खेलेगी, यानी उसे दो मौके मिलेंगे। लेकिन हार की स्थिति में वह दूसरे क्वॉलिफायर में खेलेगी और यहां जीतने के बाद फाइनल में पहुंचेगी। इस स्थिति में राजस्थान की टीम कुल तीन मैच खेलेगी।
हसरंगा की हसरतें भी बरकरार
वानिंदु हसरंगा की बात करें तो आरसीबी के श्रीलंकाई स्पिनर ने 14 मैचों में 24 विकेट लिए हैं और इस वक्त दूसरे स्थान पर हैं। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास कम से कम एक मैच है। बैंगलोर की टीम अगर एलिमिनेटर मुकाबला हार जाती है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लेकिन लखनऊ के खिलाफ जीत उसे दूसरे क्वॉलिफायर में पहुंचाएगी और इसके बाद एक और जीत फाइनल में जगह पक्की करेगी।
रबाडा-उमरान और कुलदीप दौड़ से बाहर
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूचि में बाकी तीन खिलाड़ियों यानी कगिसो रबाडा (23), उमरान मलिक (22) और कुलदीप यादव (21) की बात करें तो उनकी टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। रबाडा पंजाब किंग्स का हिस्सा थे तो वहीं उमरान सनराइजर्स हैदराबाद और कुलदीप याजव दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे। लेकिन ये तीनों टीमें प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रहीं।
साभार अमर उजाला
खेल
पर्पल कैप की दौड़ से बाहर हुए तीन धुरंधर

- 25 May 2022