इंदौर। हरियाली को बढ़ाने का यह सही समय है। बारिश में पौधों की ग्रोथ जल्द होती है। इसका ध्यान रखते हुए कई संस्थाएं हर बारिश के मौसम में हजारों पौधे रोपती है। शहर में ऐसी ही एक संस्थान है जिसने इस बारिश शहर में विभिन्न क्षेत्रों में दस हजार पौधे रोपने का संकल्प लिया है। शुभंकर सोशल फाउंडेशन द्वारा अभियान की शुरूआत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर से की गई।
परिसर में विश्वविद्यालय के विभागों के अधिकारियों को एकत्रित करके जगह-जगह पौधे रोपे गए। सबसे पहले कुलपति डा. रेणु जैन ने पौधा रोपा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में हरियाली बढ़ाने पर लगातार जोर दिया जाता है। कई क्षेत्रों को हरियाली के लिए खाली छोड़ रखा है। हम कोशिश करेंगे कि जहां पर अच्छी हरियाली है वहां कोई निर्माण कार्य न हो। उन्होंने शुभंकर सोशल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी बेहतर बताया और कहा कि हम विद्यार्थियों को भी इस अभियान से जोड़ेंगे। विश्वविद्यालय का काम शिक्षा देने के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी पूर्ण करना है। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार और इंदौर रोटरी रायल्स के पदाधिकारी भी मौजूद थे। शुभंकर सोशल फाउंडेशन के सेक्रेटरी प्रताप नायर ने कहा कि दो महीने में दस हजार पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए शहर में जहां खाली जमीन हैं उन्हें चिन्हित करने का काम कर रहे हैं।
इंदौर
पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 हजार पौधे रोपेगा शुभंकर सोशल फाउंडेशन
- 20 Jul 2021