Highlights

इंदौर

परिवहन विभाग ने की कार्रवाई ... 56 ई- रिक्शा बगैर रजिस्ट्रेशन के चलते पकड़ाए, 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया

  • 25 Nov 2023

इन्दौर।  परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा के खिलाफ जांच अभियान  चला 56 ई-रिक्शा ऐसे पकड़े  जिनका रजिस्ट्रेशन तक नहीं था। विभाग ने इन पर 50 हजार रुपए का जुमार्ना लगाया है।
आरटीओ प्रदीप शर्मा के अनुसार शहर में ई-रिक्शा की मनमानी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसे देखते हुए कल चार टीमें बनाकर शहर के प्रमुख स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 56 ई-रिक्शा ऐसे मिले, जिन पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि गाडि?ों का रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है। इसके बाद भी इन गाडियों  में सवारियों को ढोया जा रहा था, वहीं कुछ ई-रिक्शा में ओवरलोडिंग भी पाई गई। इस पर ऐसे सभी ई-रिक्शा पर 50 हजार रुपए से ज्यादा के जुमार्ने की कार्रवाई की गई। जुमार्ना जमा होने के बाद ही वाहनों को छोड़ा गया और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना रजिस्ट्रेशन के वाहनों का संचालन न करें। आरटीओ के अनुसार इन मामलों में वाहन डीलर्स की भी गलती सामने आई है क्योंकि मोटरव्हीकल एक्ट के मुताबिक किसी भी वाहन को उसका रजिस्ट्रेशन होने के बाद नंबर प्लेट लगाकर ही शोरूम से डिलीवर किया जा सकता है। इसे देखते हुए ई-रिक्शा डीलर्स की भी जानकारी निकाली जा रही है। विभाग बिना रजिस्ट्रेशन गाड़ी डिलीवर करने वाले वाहन डीलर्स के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा।