पौने दो लाख से अधिक नकदी के साथ जेवरात और बच्चे की गुल्लक भी ले गए
इंदौर। रिश्तेदार के यहां गया परिवार रात लौटा तो घर अस्तव्यस्त मिला। सूने मकान पर दिनदहाड़े बदमाशों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर के साथ बच्चों की गुल्लक पर भी हाथ साफ कर दिया।
खजराना पुलिस के अनुसार केशव नगर में रहने वाले राकेश पिता मुकेश शाह ने चोरी का केस दर्ज कराया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वे मंगलवार को परिवार के साथ सुबह सात बजे उज्जैन में रहने वाला मामा के यहां जाने के लिए रवाना हुए थे। रात करीब आठ बजे लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और अंदर सभी कमरों की लाइट चालू है। घर में प्रवेश किया तो चारों अलमारियां टूटी थीं, समान बिखरा पड़ा था। राकेश ने बताया कि उनका मानवता नगर में मकान का काम चल रहा है, इसलिए करीब एक लाख 80 हजार रुपये कैश अलमारी में रखे थे। साथ ही सभी अलमारियों में रखे सात तोले सोने के जेवर, जिनमें सोने की चार चूडिय़ां, 6 जोड़ी टाप्स, सोने की तीन चेन, 6 अंगूठी, चांदी की तीन जोड़ी पायल के साथ टायटेन की 5 घडिय़ां भी चोरी कर लिए। बच्चे की गुल्लक बाहर रखी थी, जिसमें करीब चार हजार रुपये थे, उसे भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा। फरियादी ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें कुछ लोग बाइक पर रैकी करते हुए दिख रहे हैं। आशंका है कि उन्होंने ही वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने पुलिस को बदमाशों के फुटेज भी दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
लेपटाप-मोबाइल चोरी
विजय नगर पुलिस को स्कीम 54 निवासी राहुल पिता परमलाल तिवारी ने चोरी का केस दर्ज कराया है। राहुल ने बताया कि 18 जुलाई को वह घर से बाहर गया था। बदमाशों ने इसका फायदा उठाया और दरवाजा तोड़कर लेपटाप व मोबाइल चोरी कर लिए। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रहे हैं।
इंदौर
परिवार गया बाहर, घर में घुसे चोर
- 22 Jul 2021