इंदौर। खजराना की हिना पैलेस कालोनी में तो सीसीटीवी कैमरे लगवाने वाले परिवार पर कुछ आरोपियों ने हमला बोलकर पथराव,मारपीट करते हुए वाहनों में भी तोडफ़ोड़ कर डाली। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच शुुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार हिना पैलेस कॉलोनी में रहने वाली शमिना बी ने हमले की शिकायत रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को शमिनाबी और उनकी तीन बहू घर पर थे,उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को लेकर सामने ही रहने वाले अमान, शहजाद, बबलू और उसके अन्य साथियों ने विवाद शुरू कर दिया और घर पर जमकर पथराव किया। घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों और घरों के कांच तोडफ़ोड़ कर मारपीट शुरु कर दी। पीडि़त के मुताबिक उसके घर के सामने असामाजिक तत्व खड़े रहते थे इसको लेकर सीसीटीवी कैमरे घर के सामने लगाए थे जिस का विरोध करते हुए अमान और उसके अन्य साथियों ने विवाद शुरू किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी फिलहाल आरोपी फरार हैं।
इंदौर
परिवार पर हमला, पथराव, मारपीट , वाहन फोड़े
- 28 Jan 2022