Highlights

मनोरंजन

पवनदीप राजन बने 'इंडियन आइडल 12' का विजेता

  • 16 Aug 2021

उत्तराखंड के पवनदीप राजन को सोनी टीवी पर चले 12 घंटे के फिनाले के बाद सिंगिंग रिऐलिटी शो 'इंडियन आइडल सीज़न 12' का विजेता घोषित किया गया। पवनदीप को ₹25 लाख का चेक, इंडियन आइडल की विजेता ट्रॉफी और एक कार दी गई। कुल 6 फाइनलिस्ट में अरुणिता कांजीलाल और सायली कांबले क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।