लव ट्रायंगल मर्डर केस में शामिल महिला ने बताया- नमक डालकर शव गाड़ा था...
भोपाल। हबीबगंज इलाके में लव ट्राएंगल में हुई शिवदत्त भालेराव उर्फ शिवा की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रेमिका आशा ठाकुर ने पुलिस की पूछताछ में कबूला कि प्रेमी शमशेर उर्फ बब्बू उसके चरित्र पर शक पर करता था। वह हमेशा धमकाता था कि तुम शिवदत्त से मिलती-जुलती हो। मैंने मना किया, पर वह नहीं माना। उसने हत्या की साजिश रची। बोला कि- तुम यदि सही (पवित्र) होगी तो शिवा की हत्या में मेरे साथ रहोगी।
साजिश के तहत शिवदत्त को बब्बू ने पार्टी करने के लिए घर बुलाया। दोनों ने पहले शराब पी। शिवा के नशे में आते ही बब्बू ने उसके सीने में पहले चाकू से हमला किया। इसके बाद सिर पर लोहे की नुकीले रॉड (टेंट गाडऩे वाले सब्बल) से मार दिया। हमले के बाद घर में काफी खून बह गया। हम दोनों ने बिना बेंत के फावड़े से घर के अंदर गली में करीब 1 फीट जमीन खोदी। इसमें शिवदत्त के शव को रखकर ऊपर से मिट्?टी डाल दी। शव गलाने के लिए नमक भी डाला। करीब सात माह तक दोनों उसकी हत्या छिपाए रखी।
सोमवार को बब्बू ने नशे की हालत में मिट्टी निकालकर शव से शिवा का सिर (खोपड़ी) काटी। इसके बाद वह उसे हाथ में लेकर बाहर निकला। वह पड़ोसियों को धमकाता रहा कि शिवा की तरह तुम लोगों की भी हत्या कर देगा। इसकी सूचना महिलाओं ने हबीबगंज पुलिस को दे दी। आशा ने पुलिस को बताया कि वह करीब 10 माह से बब्बू के घर में लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी।
पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराएगी पुलिस
शव की पहचान के लिए पुलिस डीएनए टेस्ट कराएगी। हालांकि कपड़ो के आधार पर शिवा के पिता बसंत बहादुर ने उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में कर ली है। लेकिन, पुलिस कोर्ट में केस को मजबूत साक्ष्य रखने के लिए उसका डीएनए कराएगी। जिससे यह साबित हो सके कि शव शिवा का ही था।
यह था मामला
हबीबगंज थाना प्रभारी भानसिंह प्रजापति ने बताया कि 12 नंबर सांई मंदिर के पीछे रहने वाली महिलाएं सोमवार रात थाने पहुंची। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में रहने वाला गुंडा शमशेर उर्फ बब्बू नशे की हालत में लोगों को धमका रहा है। वह चीख-चीख कर कह रहा कि उसने शिवदत्त भालेराव उर्फ शिवा (27) की हत्या कर उसे दफना दिया है। हमें भी मारने की धमकी दे रहा है। एक महिला ने उसके हाथ में कटा हुआ सिर भी देखा। पुलिस ने शमशेर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने भालेराव की हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसकी झुग्गी के बाथरूम से भालेराव का कटा हुआ सिर मिला। पास में ही जमीन के 2 फीट नीचे से उसका धड़ बरामद हुआ। अक्टूबर 2021 में उसने हत्या की थी। शिवा की थाने में गुमशुदगी भी दर्ज थी।
दोनों पत्नियों को छोड़ चुके, महिला पति को
शिवा, आरोपी शमशेर और उसकी गर्लफ्रेंड आशा ठाकुर तीनों पुताई का काम करते हैं। खंडवा की रहने वाली आशा पति को छोड़ चुकी है। उसके पति से तीन बच्चे हैं। शमशेर के साथ लिव-इन में रह रही थी। शमशेर और शिवा भी पत्नियों को छोड़ चुके थे। आशा की नजदीकी शिवा से भी बढ़ गई थी। शमशेर को शक हो गया था कि उसकी गैरमौजूदगी में शिवा उसकी गर्लफ्रेंड से मिलने आता है। उसने दोनों को साथ देख लिया था।
पार्टी के बहाने बुलाया, फिर मार डाला
पुलिस को आशा ने बताया कि उसकी शमशेर और शिवा दोनों से दोस्ती थी। शमशेर मुझे शिवा से अलग कराना चाहता था। उसने शिवा को पार्टी के बहाने घर बुलाया था। हम तीनों ने पहले पार्टी की, इसके बाद शमशेर ने शिवा का गला काट दिया। मुझे चाकू अड़ाकर धमकी दी कि किसी को बताएगी तो तुझे भी इसी तरह मार दूंगा। हम दोनों ने उसका शव घर के अंदर ही गाड़ दिया।
1 अक्टूबर से लापता था शिवा
शिवा के पिता बसंत बहादुर बेटे की हत्या की जानकारी लगने के बाद हबीबगंज थाना पहुंचे। उन्होंने कहा कि बेटे की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को कड़ी सजा मिले। उन्होंने बताया कि महिला से दोस्ती की जानकारी हम लोगों को नहीं थी। शमशेर से उसकी जान पहचान थी यह पता था। बेटा मजदूरी के पैसे लेने का कहकर गया था। 1 अक्टूबर की सुबह छह बजे उसने अपनी मां लक्ष्मी देवी को बताया कि वह ठेकेदार के पास पैसे लेने जा रहा है। देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा। इस पर अगले रोज उसके लापता होने की जानकारी पुलिस में दी। पुलिस ने 4 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज की।