इंदौर. पुलिस की मुखबिरी करने वाले पुराने गुंडे द्वारा की गई सरेराह पिटाई से गुस्सा कर चार युवकों ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। ये चारों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। दो को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि दो फरार हैं। आरोपी अब मलाल कर रहे हैं, क्योंकि एक की पत्नी की अगले महीने डिलेवरी होना है और दूसरे की बहन की शादी है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों को तलाश रही है।
पश्चिम एसपी महेश चंद्र जैन के अनुसार, बुधवार दोपहर को जूनी इंदौर ब्रिज के नीचे चाय का ठेला लगाने वाले 46 साल के मुकेश चौहान निवासी वीर सावरकर नगर की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सोनू मालवीय और उसके मामेरे भाई विजय को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सोनू का भाई सन्नी और मौसेरा भाई सागर फरार है। एसपी के अनुसार सभी बालिग हैं और दोनों की तलाश है। सोनू और सागर के पिता नहीं है। उनकी छोटी बहन की अगले महीने शादी होने वाली है। वहीं विजय टाइल्स लगाने का काम करता है। उसकी पत्नी गर्भवती है और अगले महीने डिलेवरी होना है। अब दोनों थाने में मलाल कर रहे हैं, कि गुस्से में आकर ऐसा कर दिया है। एसपी का कहना है कि आरोपियों को जेल भेजकर जल्द ही इसमें सजा करवाने के लिए पुख्ता सबूत जुटाकर चालान पेश करेंगे। एसपी के अनुसार यह तो उन्हें हत्या के पहले सोचना था, यदि कोई उन्हें परेशान कर रहा है या मारपीट कर रहा है तो थाने आकर उसकी शिकायत दर्ज करवाना थी। उन्होंने खुद कानून हाथ में लिया है इसलिए सजा भी मिलेगी।
सोनू का कहना है कि आरोपी मुकेश उससे दो दिन से विवाद कर रहा था। बुधवार को भी मुकेश ने विवाद किया और सोनू को लट्ठ से पीट दिया था। सरेराह पिटाई से सोनू आक्रोशित हो उठा। वह घर पहुंचा तो वहां बहन के रिश्ते की तैयारी के लिए आए मामरे भाई विजय और मौसेरा भाई सागर दिखा। फिर छोटा भाई सन्नी भी मिला। वह तीनों को मुकेश को सबक सिखाने का बोलकर निकला। मुकेश को पहुंचकर चारों ने घेर लिया और लगातार कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई।
सोर्स -दैनिक भास्कर