Highlights

इंदौर

पहले दिन आठ दान पेटियों से 33 लाख रुपए निकले

  • 06 Jun 2023

- खजराना गणेश मंदिर में दान पेटियां खुलना शुरु
इंदौर। देश-विदेश में ख्यात इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों की गिनती सोमवार से शुरू हुई। इसमें पहले दिन 36 में से आठ पेटियो की दान राशि की गिनती हुई। इनमें से 33 लाख रुपये निकले। शहर में आयोजित अप्रवासी भारतीय सम्मेलन का असर भी नजर आया और अमेरिका, आस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात सहित पांच देशों की मुद्राएं दान पेटी से निकली। इसमें यूरो, डालर और पाउंड शामिल हैं। सोने का एक सिक्का और चांदी के आभूषणों के साथ ऐसी चिट्ठियां भी निकली, जिनमें भक्तों ने भगवान गणेश से मन की बात कही।
दान पेटियों की गिनती पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह 11 बजे से शुरू हुई। कैमरों की निगरानी में पेटियों को मंदिर कार्यालय पर लाया गया गया। पेटियों से राशि निकालकर नोटों के बंडल बनाए गए। इसके बाद गिनती शुरू हुई जो शाम को निर्धारित समय तक चली। पहले दिन हुई गिनती में मंदिर में भगवान के सामने स्थित प्रमुख चार पेटियां भी शामिल थीं। दान पेटी की गिनती मंदिर प्रबंधन समिति, नगर निगम और बैंक कर्मचारी सहित 30 लोगों द्वारा की गई। गणना की निगरानी चार कैमरों द्वारा की जा रही है और वीडियों रिकार्डिंग भी हो रही है।