Highlights

मनोरंजन

पहले दिन 'गुड न्यूज' ने की धुआंधार कमाई

  • 28 Dec 2019
 

अक्षय कुमार, करीना कपूरकियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'गुड न्यूज' का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा था और फाइनली यह रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की है और माना जा रहा है कि यह फिल्म सुपरहिट रहेगी।

बॉक्सऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले ही दिन 17.50 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की है। हालांकि माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगर शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन नहीं होता तो फिल्म की कमाई और ज्यादा हो सकती थी।