इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सबसे बड़ी बाधा धर्मस्थल है। मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, दरगाहों को नहीं हटाया जा सका है। इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से छत्री चौराहा कृष्णपुरा की सड़के समय सीमा में पूरा करने के लिए 15 दिसंबर को टाइमर लगाया जाएगा। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। टाइमर लगाने से काम पूरा नहीं होगा। काम को समय सीमा में पूरा करने के लिए जरूरत इस बात की हे कि बीस धर्मस्थलों की बाधा को तुरंत दूर किया जाए।
वर्तमान में बड़ा गणपति का मुख्य दरवाजा, सामने शीतलामाता मंदिर, लाल मंदिर हनुमानजी का मंदिर, भैरव बाबा मल्हारगंज का मंदिर, टोरीकार्नर हनुमानजी का मंदिर, शिव गणेश मंदिर, रामद्वारा गोराकुंड, अन्नपूर्णा शिव व जानकीनाथ मंदिर, राममंदिर कृष्णपुरा को हटाया जाना है। आर्य समाज मंदिर और नसिया को भी पीछे हटाकर सड़क की ड्रेनेज लाइन डालना है। जब सड़क बनाने के पहले सीवर लाइन और पानी की लाइनें ही नहीं डलेगी तो काम समय पर कौन पूरा होगा। टाइमर लगा देने भर से सड़क समय पर बन नहीं जाएगी। जहां जहां धर्मस्थल है वहां सड़क ड्रेनेज बिजली के खंभों का काम रोक देना पड़ा है।
स्मार्ट सिटी के गंगवाल बस स्टैंड से सरवटे बस स्टैंड के बीच अब भी दर्जन भर मंदिर, मस्जिद, दरगाहों की वजह से काम पूरा नहीं हो सका है। ये धर्मस्थल कब हटेंगे। हटेंगे भी या नहीं कहा नहीं जा सकता है। खजरानी की मस्जिद से लेकर सम्राट होटल के सामने की मस्जिद आज तक पीछे नहीं हटी है। जगह-जगह नए मंदिर बना दिए जाते हैं। रामबाग, नारायण बाग और जिंसी की गलियों दरगाहों के पास मंदिर बने हैं या मंदिरों के पास दरगाह बना ली गई है। जो भी हो ये कभी भी सांप्रदायकता भड़का सकते हैं। जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन को चाहिए कि सड़क किनारे स्माट्र सिटी में बाधक धर्मस्थल हटाए। इसमें धर्म विशेष या हिंदू वाला भेदभाव नहीं किया जाए।
इंदौर
पहले धर्मस्थल हटाओ फिर सड़क का टाइमर लगाओ
- 09 Dec 2021