Highlights

मनोरंजन

पहली फिल्म की शूटिंग पर 5 घंटे किया सलमान खान का इंतजार- कुब्रा सैत

  • 20 Jan 2023

सेक्रेड गेम्स में कुकू का किरदार निभाकर एक्ट्रेस कुब्रा सैत अपनी पहचान बना चुकी हैं। लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म रेडी में भी काम किया था। 2011 में रिलीज हुई फिल्म रेडी के बारे में कुब्रा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बात की। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में आने पर उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा। उन्होंने बताया कि कैसे वो बिना खाना खाए सेट पर सलमान खान के इंतजार में बैठी रहीं। केवल अपना ही नहीं बल्कि उन्होंने फिल्म की पूरी क्रू के भूखा रहने और उसपर सलमान के रिएक्शन पर बात की। 
एक यूट्यूब चैनल के लिए बात करते हुए कुब्रा ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पूरी फिल्म की क्रू सलमान खान के लिए 5 घंटे इंतजार करती रही। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सेट पर नाश्ता मांगा तो उन्हें एक सेब दिया गया। उन्होंने जब दोबारा मांगा तो दोबारा भी एक सेब ही दिया गया। उन्होंने बताया कि 10 बजे शूट के लिए इंतजार करते हुए उन्हें 11 और फिर 12 का टाइम दिया गया। लेकिन शूटिंग 5 घंटे देरी से भी शुरू नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि 2.45 बजे सेट पर सलमान खान पहुंचे और कहा कि लंच ब्रेक करें? और क्रू ने शूटिंग न करके लंच ब्रेक ले लिया। कुब्रा ने हंसते हुए कहा कि इधर मैं एक सेब खाया है सुबह से। काम भी कर लेते हैं ना। उन्होंने बताया कि सलमान के आते ही कैसे सभी लोग खड़े हो गए जिससे उन्हें पता चला कि कोई बड़ा एक्टर या फिल्म का हीरो सेट पर पहुंचा है।  कुब्रा ने कहा कि शूटिंग के दौरान सेट पर इन परिस्थितियों के बावजूद वह हमेशा सकारात्मक चीजे खोजतीं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि सलमान के साथ काम करना खास था, क्योंकि सलमान हर किसी को शामिल महसूस करवाने की कोशिश करते हैं। 

साभार लाइव हिन्दुस्तान