Highlights

इंदौर

पहली बार डिपो से बाहर निकली मेट्रो

  • 14 Sep 2023

इंदौर। मेट्रो रेल का ट्रायल रन आगामी दिनोें में शुरु होगा।  गांधी नगर स्थित मेट्रो के डिपो में मेट्रो रेल का सेफ्टी रन रोज हो रहा है। पहली बार मेट्रो डिपो से बाहर निकली। पूरे कोच के साथ मेट्रो ने गांधी नगर डिपो से सुपर कॉरिडोर - 3 सफल सेफ्ट्री ट्रायल रन किया गया। । हालांकी यह ट्रायल रन नहीं था, केवल ट्रायल रन से पहले की  रिहर्सल थी। बताया गया है की मेट्रो ने गांधी नगर डिपो से सुपर कॉरिडोर - 3  तक पांच राउंड लगाए है। यह अभ्यास अभी जारी रहेगा। 14 सितम्बर से मेट्रो का ट्रायल रन प्रारंभ होने की संभावना जताई गई थी, लेकिन अब अधिकृत रुप से मेट्रो का ट्रायल रन 20 सितम्बर के बाद शुरु होगा।