Highlights

भोपाल

पहली बार 5 शहरों में पारा 43 डिग्री पार

  • 07 May 2024

भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर-उज्जैन भी तपे; छिंदवाड़ा में बूंदाबांदी
भोपाल । प्रदेश में पहली बार 5 शहर दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना और नौगांव में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। सबसे ज्यादा गर्म नौगांव में 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दमोह, टीकमगढ़-खजुराहो में 43 डिग्री और सतना में पारा 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। इस कारण यहां पर गर्म हवाएं भी चली। इससे पहले कई शहरों में रातें भी गर्म रही थी। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर, सोमवार को छिंदवाड़ा में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, शिवपुरी में 42 डिग्री, मंडला में 42.2 डिग्री, सीधी में 42.4 डिग्री, मलाजखंड में 42.4 डिग्री, खंडवा में 42.5 डिग्री और रीवा में पारा 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नरसिंहपुर, शाजापुर, रायसेन और धार में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रतलाम, सिवनी, उमरिया, सागर, गुना और खरगोन में टेम्प्रेचर 41 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 40.7 डिग्री, इंदौर में 39.3 डिग्री, ग्वालियर में 42 डिग्री, जबलपुर में 40.9 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 9 मई तक हीट वेव, बारिश और बादल छाने का अलर्ट है। मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में हीट वेव चलेगी, जबकि पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी और बादल रहेंगे। सोमवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 20 शहरों में बूंदाबांदी हो सकती है।
इससे पहले प्रदेश के 7 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 42 डिग्री के पार पहुंच गया। सतना में पारा 43.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, कुल 27 शहर ऐसे रहे, जहां तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सीजन में पहली बार प्रदेश में इतनी गर्मी पड़ी।
इसलिए प्रदेश में ऐसा मौसम
वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया, अभी ईरान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। वहीं, दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ लाइन भी है। इन सबके चलते बादल भी छा रहे हैं। 6 मई को कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
7 मई को पश्चिमी मध्यप्रदेश में हीट वेव का अलर्ट है। पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवा भी चल सकती है।
8-9 मई को भी गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
प्रदेश में अगले 3 दिन ऐसा मौसम
7 मई: उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चलेगी। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, रीवा में तेज हवा, हल्की बारिश और बादल वाला मौसम रहेगा।
8 मई: मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा में हीट वेव का असर रहेगा। वहीं, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया में बादल रहेंगे।
9 मई: इंदौर, रतलाम, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर जिलों में गरज-चमक की स्थिति रहेगी।