इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर में बुधवार को फिर संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी और 1169 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर जो एक दिन पहले 9.52 प्रतिशत थी और बढ़कर 11.28 त्न हो गई है। इससे चिंता जरूर बढ़ी है लेकिन राहत वाली बात यह कि अधिकांश एसिम्प्टोमैटिक हैं तथा उन्हें होम आइसोलेट ही किया जा रहा है। यह संयोग है कि दिसम्बर 2020 में कोरोना की पहली लहर जब पीक पर थी तब 1 दिसंबर को भी संक्रमण दर 11.28 प्रतिशत फीसदी थी। तब हालात खराब थे और कई मरीज ऑक्सीजन व कउव में थे लेकिन अब नया वैरिएंट होने से वायरस का असर इतना प्रभावी नहीं हैं इसलिए सभी की हालत ठीक है और अस्पताल में ऑक्सीजन की जरूरत भी नहीं पड़ रही है।
इस बार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन व जिला क्राइसिस कमेटी को भी इस बात को लेकर राहत है कि किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है तथा लोग पांच दिनों में ही डिस्चार्ज हो रहे हैं। कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के मरीजों को फोन लगाकर व वीडियो कॉल लगाकर फीड बैक किया जा रहा है, उसमें भी मरीजों द्वारा खुद को काफी बेहतर बताया जा रहा है। हालांकि अब जो नए 1169 मरीज मिले हैं, इसे लेकर 38 टीमें उनकी हिस्ट्री निकालने में जुटी है तथा उन्हें होम आइसोलेट कर उनके परिवार व नजदीकी लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे। जिनके पास अलग से रूम की व्यवस्था नहीं हैं या जो कोमॉर्बिड हैं उन्हें अस्पताल में एडमिट किया जा रहा है। अभी 4825 एक्टिव मरीज हैं जबकि 213 को डिस्चार्ज किया गया है।
इंदौर
पहली लहर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंची मौजूदा संक्रमण दर, 11.28 प्रतिशत तक पहुंचा पॉजिटिविटी रेट, अधिकतर होम आइसोलेट
- 13 Jan 2022