Highlights

खेल

पहले वन-डे में इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी

  • 29 Jun 2021

ब्रिस्टल। इंग्लैंड ने पहले वन-डे में भारतीय महिला टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही इंग्लिश टीम तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ब्रिस्टल में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से मिताली राज ने कप्तानी पारी खेली। मिताली ने 108 गेंदों में सात चौके की मदद से 75 रन बनाए। भारत के 201 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 91 गेंदें शेष रहते ही 202 बनाकर मैच अपने नाम किया। इंग्लिश टीम की तरफ से टैमी ब्यूमोंट (87*) और नैट स्किवर (74*) रन की शानदार पारियां खेलीं। मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए टैमी ब्यूमोंट को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। बता दें कि अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वन-डे 30 जून को खेला जाएगा।